केकड़ी, 27 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला चिकित्सालय में शनिवार को उस समय जोरदार हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला मरीज के परिजनों व ग्रामीणों ने स्त्री रोग विशेषज्ञ पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद ही परिजन शांत हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लल्लाई निवासी श्योजी धाकड़ की पत्नी सुमित्रा धाकड़ का गत 1 सितंबर को राजकीय अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति निमेड़िया द्वारा सिजेरियन प्रसव (C-Section) कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला का मलद्वार बंद हो गया।

इलाज में बरती कोताही: रोगी द्वारा बार-बार परेशानी बताए जाने के बावजूद चिकित्सक ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्थिति बिगड़ने पर 7 सितंबर को महिला को अजमेर रेफर कर दिया गया। अजमेर में सुधार न होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया। जहां एसएमएस अस्पताल में भी कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद महिला का एक निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। फिर भी उसकी हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। परिजनों का गंभीर आरोप है कि इलाज के नाम पर उनके अब तक लगभग 11 लाख रुपए खर्च हो चुके है। लेकिन मरीज की हालत जस की तस बनी हुई है। प्रदर्शन के दौरान अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जांच की मांग पर अड़े रहे।

निष्पक्ष जांच के लिए किया आश्वस्त: परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉ. प्रीति निमेड़िया ने रोगी के परिजन से बड़ी फीस वसूलने के बावजूद इलाज में कोताही बरती, जिसका खामियाजा पूरा परिवार भुगत रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने चिकित्सकों की एक जांच कमेटी बनाने तथा मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में काफी गहमागहमी व तनाव का माहौल रहा। बताया जाता है कि डॉ. प्रीति निमेड़िया अपने पिता के निधन के कारण पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रही है।

जांच कमेटी गठित: मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़, सर्जन डॉ. रामकिशोर डारवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश गुर्जर, ऑपरेशन थियेटर प्रभारी डॉ. रोहित पारीक व नर्सिंग अधीक्षक मदन लाल आलोरिया शामिल है। जांगिड़ ने बताया कि जांच कमेटी में पांच सदस्यों के अलावा संयुक्त निदेशक द्वारा भी एक सदस्य नियुक्त किया जाएगा। ताकि जांच में किसी तरह की कोताही नहीं हो।