Site icon Aditya News Network – Kekri News

31 मार्च तक जमा कराना होगा नगरीय विकास कर, वसूली के लिए दो टीमों का किया गठन

कार्यालय, नगर परिषद केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 28 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद प्रशासन ने नगरीय कर की बकाया राशि वसूल करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसके लिए दो टीमे गठित की गई है। दोनों टीमों ने गुरुवार को पेट्रोल पंप, होटल, मैरिज गार्डन सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों से वसूली की कार्रवाई शुरू की। नगर परिषद आयुक्त बंटी राजपूत ने बताया कि 31 मार्च 2024 तक बकाया टैक्स जमा नहीं करवाने पर सीज की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

टीम में ये है शामिल आयुक्त बंटी राजपूत द्वारा जारी आदेश के अनुसार पहली टीम में सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय शर्मा, वरिष्ठ सहायक शशिकांत दाधीच व फायरमेन नितेश गुर्जर तथा ​दूसरी टीम में कनिष्ठ अभियंता घासीलाल गुर्जर, वरिष्ठ सहायक विमल कुमार दाधीच, कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर व फायरमेन शांतिदेवी शामिल है।

Exit mobile version