Site icon Aditya News Network – Kekri News

शहरी मनरेगा श्रमिकों का प्रदर्शन, बकाया मजदूरी के लिए अजमेर-कोटा हाइवे किया जाम, तहसीलदार के आश्वासन पर हुए शांत

केकड़ी: सरवाड़ में प्रदर्शनकारी महिलाओं से बात करती तहसीलदार बंटी राजपूत।

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के सरवाड़ कस्बे में शहरी मनरेगा श्रमिकों ने मंगलवार को मजदूरी की भुगतान की मांग को लेकर अजमेर-कोटा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। महिला श्रमिकों ने सड़क पर पत्थर और लकड़ियां डालकर यातायात बाधित कर दिया। इससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। श्रमिकों का कहना है कि पिछले कई महीनों से उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने श्रमिकों से बातचीत कर जाम खुलवाया। इसके बाद सभी महिला श्रमिक नगर पालिका पहुंची और वहां भी प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तहसीलदार बंटी राजपूत ने महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जल्द भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद श्रमिक शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

Exit mobile version