केकड़ी, 01 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को जयपुर रोड़ स्थित खाटूश्याम मन्दिर परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय महासचिव बिरदीचन्द वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। बजरंग दास वैष्णव सांकरिया, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, सीताराम वैष्णव नासिरदा, जगदीश दास टीलावत बघेरा, गोकुलदास वैष्णव कंवरपुरा एवं श्रीराम वैष्णव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण वैष्णव कंवरपुरा ने की। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

इन प्रतिभाओं को किया सम्मानित प्रतिभा सम्मान समारोह में राजकीय सेवा में नवीन नियुक्ति पर अभिषेक वैष्णव, संजय वैष्णव, शंकरलाल वैष्णव एवं शिवांश बैरागी, एमबीबीएस में चयन पर सौरभ वैष्णव, अच्छे अंक प्राप्त करने पर शुभम, लविश, आदित्य, जाह्नवी, आरुल, अर्चना, रजत, भावेश, कनिष्का, अक्षिता व आशी और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर आरोही, शैलवी, अर्नव, अनुप्रिया व राघव को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अपर लोक अभियोजक बनने पर एडवोकेट घनश्याम वैष्णव, राज्य के सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से अलंकृत होने पर शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव एवं राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर भंवरलाल वैष्णव व तुलसीदास वैष्णव का भी अभिनन्दन किया गया।
खेलकूद में दिखाया उत्साह वैष्णव युवा महासभा केकड़ी के प्रवक्ता दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़, नीर-तीर एवं बास्केटबॉल सहित विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अनुप्रिया प्रथम, गीता देवी द्वितीय, पुरुष वर्ग में दिनेश कुमार वैष्णव प्रथम, गोपीकिशन वैष्णव द्वितीय, नीर-तीर पुरुष वर्ग में दिनेश कुमार वैष्णव प्रथम, डॉ.सौरभ वैष्णव द्वितीय, महिला वर्ग में टीना प्रथम और दर्शना द्वितीय, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता में राघव प्रथम और सलोनी द्वितीय, बास्केटबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई दल व पुरुष वर्ग में भगतसिंह दल विजेता रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सौम्या, टीना, अधिश्री एवं सीमा वैष्णव ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विष्णुप्रसाद वैष्णव एवं परमेश्वर टीलावत ने किया। अध्यक्ष गोपाललाल वैष्णव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अन्त में सचिव कैलाश चन्द वैष्णव ने आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान मुकेश वैष्णव पीपलाज, रमेशचन्द वैष्णव, श्रीराम वैष्णव आदि ने विशेष सहयोग किया।