Site icon Aditya News Network – Kekri News

पेट्रोल पंप के सामने धधकी वैन, लपटों की भयावहता से मौके पर मची अफरा-तफरी

केकड़ी: आग में धधकती वैन।

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां शुक्रवार देर शाम को कोटा रोड पर गोपाल पेट्रोल पंप के सामने डिवायडर के दूसरी तरफ वैन में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत यह रही कि वैन चालक आग बढ़ने से पहले ही नीचे उतर गया, अन्यथा हादसा विकराल रूप धारण कर सकता था।

मौके पर मचा हड़कंप वैन से लपटे उठते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग छूटे। घटना का पता चलते ही नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक दमकल मौके पर मौजूद है। सूचना पर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित किया।

केकड़ी: वैन में लगी आग बुझाती नगर परिषद की दमकल।

वैन हुई खाक वैन में आग किन कारणों से लगी इसके बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। ​आग लगने से वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि बड़ी कणेई निवासी दशरथ वैष्णव वैन को सर्विस करवाने के लिए लेकर आया था तथा सर्विस के बाद ट्रॉयल करने एवं पेट्रोल भरवाने के बाद वापस मिस्त्री के पास जा रहा था। वह वापस मिस्त्री के पास पहुंचता, उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

Exit mobile version