Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजअग्रसेन जयंती महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, मेगा म्यूजिकल इवेंट रही मुख्य...

अग्रसेन जयंती महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित, मेगा म्यूजिकल इवेंट रही मुख्य आकर्षण

केकड़ी, 01 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज, अग्रवाल यूथ फेडरेशन एवं अग्रवाल महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सोमवार रात्रि को मेगा म्यूजिकल इवेंट आयोजित किया गया। जिसमें 0 से 8 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए बैलेंस गेम, बॉल एंड बास्केट गेम, 8 से 12 वर्ष तक की आयु के बालक बालिकाओं के लिए तीन टांग की दौड़, मूव दा बॉल, 12 से 16 वर्ष बालक बालिकाओं के लिए मेमोरी गेम, टारगेट गेम, बालिकाओं व महिलाओं के लिए चार धाम यात्रा पोज विद म्यूजिक, 16 से 20 वर्ष बालक बालिकाओं के लिए मटका फोड, पुरुष वर्ग के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, सब जूनियर वर्ग के लिए एकल गान आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। समाज के अध्यक्ष भंवरलाल फतेहपुरिया ने बताया कि आयोजन में समाज के सभी वर्गों ने भाग लिया। संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया।

इन्होंने किया सहयोग आयोजन में राजकुमार अग्रवाल, दीपक सिंघल, राजेंद्र फतेहपुरिया, अरुण अग्रवाल, गोविन्द गर्ग, अरविंद अग्रवाल, सौरभ चौकड़ीवाल, पुनीत गर्ग, दीपक गोयल, अनूप पिलानिया, अभिषेक अग्रवाल, अमित गर्ग, पंकज गोयल, अभिषेक चौकड़ीवाल, राकेश फतेहपुरिया, निलेश पिलानिया, नितेश फतेहपुरिया, पंकज गोयल, ऋषि पिलानिया, द्रौपदी गोयल, रीटा चौकड़ीवाल, पूजा चौकड़ीवाल, मनीषा पिलानिया, ज्योति नागेलिया, अर्चना गोयल, निकिता गोयल, प्रियंका पिलानिया, राधा गोयल, मीनाक्षी फतेहपुरिया, नीलिमा अग्रवाल, बीना अग्रवाल, सोनम गर्ग, मंजू गर्ग सहित अन्य ने सहयोग किया।

केकड़ी: अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित मेगा म्यूजिकल इवेंट में मौजूद समाज के महिला पुरुष।

गुरुवार को निकलेगा विशाल जुलूस समाज के अभिषेक अग्रवाल ने बताया की मंगलवार रात्रि को अग्रसेन मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज के महिला पुरुषों द्वारा कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की एवं गेम्स की स्टॉल लगाई जाएगी। दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को अग्रवाल धर्मशाला आगरा कोठी से अग्रसेन महाराज का एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। जो घंटाघर, गणेश प्याऊ, खिड़की गेट, हॉस्पिटल रोड, अजमेरी गेट होता हुआ मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी के दर्शन कर संपन्न होगा। रात्रि में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES