Site icon Aditya News Network – Kekri News

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, विद्यार्थियों ने उत्साह से लिया भाग

केकड़ी: अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेते विद्यार्थी।

केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर आशु भाषण, प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने अहिल्याबाई के व्यक्तित्व व कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने व जीवन में कठिनाइयों का सामना करते हुए भी आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गणपत लाल जाट, राज कुमावत, योगेंद्र सिंह रावत व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आभार शहजाद अली ने जताया।

ये रहे परिणाम: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर्षिता यादव (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, फूला खटीक (बीएससी प्रथम वर्ष) ने द्वितीय व मोहम्मद दानिश अली (बीएससी प्रथम वर्ष) ने तृतीय, निबंध लेखन प्रतियोगिता में कविता बैरवा (बीए प्रथम वर्ष) ने प्रथम, सुमन सैनी (बीए द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय व हर्षिता यादव (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने तृतीय एवं आशु भाषण प्रतियोगिता में सुमन सैनी (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, फूला खटीक (बीएससी प्रथम वर्ष) ने द्वितीय व हर्षिता यादव (बीएससी द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़, राजेश नरूका व डॉ. रजनी ने निभाई।

Exit mobile version