केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व चोरी की वारदातों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी हुई एक महिंद्रा मैक्स पिकअप को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राधेश्याम जाट ने बताया कि राकेश कहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जनवरी 2026 की रात्रि को उसके घर के सामने खड़ी पिकअप अज्ञात चोर चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

ऐसे हत्थे चढ़े आरोपी: पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की। 20-21 जनवरी की मध्य रात्रि को वॉटर पंप हाउस के पास एक संदिग्ध पिकअप घूमने की सूचना मिली। पुलिस को देखकर आरोपी वाहन छोड़कर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रहड़ थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा निवासी परसुराम गुर्जर उर्फ बंटी गुर्जर (25) पुत्र रामदेव गुर्जर एवं फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा निवासी प्रधान मीणा (30) पुत्र सोजीराम मीणा के रूप में हुई है।

सह-आरोपियों की तलाश जारी: पूछताछ में आरोपियों ने दो अन्य साथियों के संलिप्त होने की बात स्वीकार की है, जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है व फरार अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी राधेश्याम, एएसआई राजेन्द्र, हेड कांस्टेबल भंवरलाल एवं कांस्टेबल छोटूराम, रामेश्वर गिरी व विजय की विशेष भूमिका रही।

