केकड़ी, 15 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के नवनियुक्त कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. गोविंद सहाय शुक्ल ने शनिवार को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी केकड़ी का निरीक्षण किया। उनके साथ नोडल अधिकारी एवं संजीवनी चिकित्सालय जोधपुर के अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता भी मौजूद रहे। कुलगुरु ने महाविद्यालय के नवनिर्मित चिकित्सालय तथा कॉलेज भवन का निरीक्षण किया तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का शॉल ओढाकर व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया गया।
चर्म रोग सुपरस्पेशलिटी विभाग का उद्घाटन: इस अवसर पर कुलगुरु ने संघटक चिकित्सालय में नवीन चर्म रोग सुपरस्पेशलिटी बहिरंग विभाग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा चर्म रोगों में बहुत कारगर है तथा इस सुपरस्पेशलिटी के शुरू होने से क्षेत्र के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने महाविद्यालय में फार्माकोविजिलेंस केंद्र का भी उद्घाटन किया तथा आम जनता को जागरूक करने के लिए फार्माकोविजिलेंस कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यार्थियों को दिया संकल्प से सिद्धि का संदेश: इस दौरान संकाय सदस्यों ने महाविद्यालय की प्रगति व आगामी प्रस्तावों पर चर्चा की। कुलगुरु ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए तथा अपने उद्बोधन में उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए संकल्प से सिद्धि का महत्वपूर्ण संदेश दिया। नोडल अधिकारी डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. पुनीत आर शाह ने आभार जताया। संचालन डॉ. प्रकाश चौधरी व डॉ. साक्षी मेवाड़ा ने किया।

