Monday, January 19, 2026
Homeक्राइम न्यूजशातिर चोरों ने बैंक की छत काटकर लॉकर में लगाई सेंध, बैंक...

शातिर चोरों ने बैंक की छत काटकर लॉकर में लगाई सेंध, बैंक की नकदी सुरक्षित पर कुछ लॉकर से सामान पार, छानबीन में जुटी पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अज्ञात चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बैंक के लॉकर रूम की छत तोड़कर भीतर प्रवेश किया व कीमती सामान पार कर लिया। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से बैंक की छत को तोड़ा व उसके बाद मजबूत लोहे के सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर लॉकर रूम में प्रवेश किया। चोरों ने बैंक के एक-दो लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया है। हालांकि बैंक का मुख्य कैश (नगदी) पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है।

केकड़ी: सावर में अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ी गई बैंक की छत।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस: पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि कि टूटे हुए लॉकर से कितना सोना, चांदी या अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है, इसका सही अंदाजा लॉकर होल्डर्स के आने के बाद ही लग सकेगा। बैंक प्रबंधन द्वारा संबंधित ग्राहकों को सूचित कर दिया गया है। ग्राहकों के पहुंचने व उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही कुल नुकसान का खुलासा होगा। फिलहाल सावर पुलिस बैंक व आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। फिलहाल सावर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बैंक अवकाश का उठाया फायदा: माना जा रहा है कि चोरों ने इस वारदात के लिए शनिवार या रविवार की रात को चुना, क्योंकि इन दोनों दिन बैंक का अवकाश था। थानाधिकारी राधेश्याम जाट के अनुसार चोरी के सटीक समय का पता लगाया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके पर ही अपना इलेक्ट्रिक कटर व छत तोड़ने में इस्तेमाल किए गए अन्य उपकरण छोड़कर फरार हो गए है। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। वारदात के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है।  घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।

RELATED ARTICLES