केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खनन विभाग की विजिलेंस टीम ने बीती रात केकड़ी व सरवाड़ क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन के मामले में छापामार कार्रवाई करते हुए एक डंपर व एक जेसीबी मशीन जब्त की है। विभाग ने दोनों वाहनों पर कुल 6.29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। खनन अभियंता मनोज तंवर ने बताया कि पांच वाहनों के साथ पहुंची विजिलेंस टीम ने केकड़ी से सरवाड़ रोड पर कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन में लिप्त बजरी से भरे एक डंपर को पकड़कर जब्त किया है। जब्त डंपर को नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस थाना केकड़ी को सुपुर्द कर दिया गया।
नदी क्षेत्र में अवैध खनन पर कसा शिकंजा: इसी क्रम में टीम ने सरवाड़ क्षेत्र के हिंगतड़ा गांव में नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां अवैध रूप से बजरी खनन करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। यह कार्रवाई नदी क्षेत्रों से हो रहे खनन माफियाओं के अवैध कारोबार पर सीधा प्रहार है। विभाग ने डंपर व जेसीबी मशीन पर कुल 6.29 लाख रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया है। कार्रवाई में नागौर व बीकानेर के विजिलेंस विभाग के वरिष्ठ खनिज अधिकारी एवं सावर खनिज विभाग की टीम के कर्मचारी शामिल है।

