Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी दौरे पर रहे विजय बैंसला, बोले- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल

केकड़ीः भाजपा नेता व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला का स्वागत करते गुर्जर समाज के लोग।

केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा नेता व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला रविवार को केकड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव में फिर से 25 की 25 सीटें भाजपा की झोली में आएगी। उन्होंने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। पांच सौ वर्षों बाद भगवान राम को मंदिर की जगह मिली है। यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हो पाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक राज किया।‌ लेकिन राम मंदिर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। विजय बैंसला ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की 400 से अधिक सीटें आएगी। राजस्थान की 25 की 25 सीटें भाजपा की झोली में जाएगी।

चुनाव में जुटने का किया आव्हान उन्होंने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही पूरा देश राममयी हो गया है। विजय बैंसला ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करें। विजय बैंसला का गुर्जर समाज की और से पोकी नाड़ी बालाजी मंदिर के पास स्वागत किया। इस मौके पर एडवोकेट अतरसिंह गुर्जर, चेतन धाबाई, गुर्जर छात्रावास अध्यक्ष धनराज गुजराल, दशरथ शर्मा, भैरूलाल गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, हनुमान गुर्जर, महावीर गुर्जर, कालू गुर्जर, आशाराम, मदनगोपाल सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version