Monday, November 17, 2025
Homeशासन प्रशासनविजय कुमार सांखला होंगे केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ​राज्य सरकार ने...

विजय कुमार सांखला होंगे केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ​राज्य सरकार ने जारी की तबादला सूची

केकड़ी, 16 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव आनन्दी लाल वैष्णव द्वारा जारी सूची के अनुसार आरपीएस विजय कुमार सांखला केकड़ी के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे। विजय कुमार सांखला का स्थानांतरण अजमेर से केकड़ी किया गया है। वे अजमेर आईजी ऑफिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता के पद पर पोस्टेड थे।

RELATED ARTICLES