केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवलिया पुलिया के टूटने के बाद इस्तेमाल किए जा रहे वैकल्पिक मार्ग की दयनीय स्थिति से नाराज बघेरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने रविवार को बघेरा-सलारी मार्ग पर यातायात रोककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना रहा कि खदानों से ओवरलोड ट्रेलरों के लगातार गुजरने से यह वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से टूट गया है, जिससे यह जानलेवा साबित हो रहा है। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

एक साल में टूट गई सड़क: इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ओवरलोड ट्रेलरों को तुरंत रुकवाने एवं वैकल्पिक मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग करते हुए नारेबाजी की व जिम्मेदारों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों के अनुसार बघेरा से सलारी तक बनी नई डामर सड़क जिसे बने हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है, पूरी तरह से टूट गई है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन गंभीर दुर्घटनाएं हो रही है।

समझाइश के बाद माने ग्रामीण: जाम की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण जाम को लेकर अडे रहे। आपसी चर्चा के बाद पुलिस ने आश्वस्त किया कि जब तक वैकल्पिक मार्ग को दुरूस्त नहीं किया जाता, तब तक इस मार्ग पर भारी ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इसके बाद ग्रामीण मान गए व जाम हटा दिया। लगभग एक घण्टे तक चले जाम के कारण इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
