केकड़ी, 10 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के मेहरूकलां गांव में अवैध बजरी खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार को सावर में उपखण्ड अधिकारी आस्था शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने खारी नदी को बचाने व खनन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि लीजधारक भरत सिंह शेखावत को लीज आवंटित होने के बावजूद पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। इसके कारण खारी नदी लुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है। अवैध खनन से नदी का प्राकृतिक स्वरूप नष्ट हो रहा है, जिससे पर्यावरण पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध कार्य बेखौफ जारी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी रोष है।
सड़क हुई जर्जर: ग्रामीणों ने बताया कि गुलगांव से मेहरूकलां तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क भारी वाहनों के लगातार आवागमन से जर्जर हो चुकी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। आरोप है कि कंपनी द्वारा प्रति टन लगभग 700 रुपये में बजरी की बिक्री व अवैध वसूली भी की जा रही है। खारी नदी बचाओ संगठन व मेहरूकलां के ग्रामीणों ने एसडीएम सावर से अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाने व लीज की वास्तविक सीमाओं को स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो नदी और पर्यावरण दोनों गंभीर संकट में पड़ जाएंगे। इस मौके पर देवी लाल गुर्जर, हंसराज तेली, रामेश्वर लौहार, सांवरा गुर्जर, गिरधर गुर्जर, शिशुपाल कुमावत, महावीर सैन, राजेंद्र वैष्णव, लोकेश धाबाई, जैकी जेक्स कहार सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

