Site icon Aditya News Network – Kekri News

निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में उमड़े ग्रामीण, 53 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

केकड़ी: होम्योपैथिक स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा गोद ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम अजगरा स्थित अटल सेवा केंद्र पर आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर का संचालन डॉ. अनुश्री नागर (एसोसिएट प्रोफेसर) के समन्वय में किया गया। उनके साथ डॉ. लक्की चौहान (असिस्टेंट प्रोफेसर) व नर्सिंग स्टाफ विरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान सर्दी-जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी रोग, त्वचा रोग व एनीमिया जैसी सामान्य बीमारियों का उपचार कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

विद्यार्थियों ने जगाई जागरूकता: बी.एच.एम.एस. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने न केवल शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई, बल्कि ग्रामीणों को स्वच्छता व बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। प्राचार्य डॉ. पुनीत आर. शाह ने विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान मिलता है व ग्रामीण जनसंख्या को सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होती है। अजगरा के ग्रामीणों ने महाविद्यालय की इस पहल की सराहना की। ग्रामीणों ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी शिविर आयोजित करने का आग्रह किया है।

Exit mobile version