Site icon Aditya News Network – Kekri News

असामाजिक तत्वों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, टोल नाके के पास डेरा डाले बदमाशों को हटाने की मांग

केकड़ी: उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन सौंपने आए मेवदाकलां के ग्रामीण।

केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ग्राम पंचायत मेवदाकलां में टोल नाके के पास रह रहे असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसलों ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, लूटपाट व दहशत की वारदातों से आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच व ग्राम पंचायत प्रशासक शंकरलाल बलाई के नेतृत्व में उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती 31 दिसंबर 2025 को एकलसिंहा रोड पर इन असामाजिक तत्वों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। यहां एक महिला के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसके जेवरात लूट लिए गए तथा उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई। इस घटना के बाद से गांव की महिलाओं व बच्चों में डर का माहौल है।

पाबंद करने की मांग: ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि टोल नाके के पास रहने वाले ये व्यक्ति सार्वजनिक पानी की टंकी का दुरुपयोग करते हैं। वहां खुलेआम स्नान करने व गंदगी फैलाने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही ये लोग आए दिन ग्रामीणों को अवैध हथियार दिखाकर डराते-धमकाते है, जिससे पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन्हें इस स्थान से हटाने एवं दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को तुरंत पाबंद करने की मांग की है। इस मौके पर कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version