केकड़ी, 20 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कोटा में 18 व 19 सितंबर को आयोजित हुई 30वीं दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में केकड़ी के विनोद कुमार गोठरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है। मसल मेनिया जिम के संचालक विनोद ने मास्टर कैटेगरी में 125 किलो का भार उठाकर यह उपलब्धि अपने नाम की। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक व राजस्थान पावरलिफ्टिंग संगठन के सचिव विनोद साहू, जिला पावरलिफ्टिंग संगठन के सचिव राकेश माथुर एवं अन्य अतिथियों ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अब विनोद गोठरवाल जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
