केकड़ी, 29 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा दीपिका साहू ने व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय का मान बढ़ाया है। दीपिका ने ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड की स्किल डेवलपमेंट गतिविधि में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद अब दीपिका जयपुर स्थित विश्वविद्यालय कॉमर्स कॉलेज में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमन पाठक सहित समस्त विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।


