केकड़ी, 26 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद के तत्वावधान में एचडीएफसी बैंक एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ हौम्योपेथी के सहयोग से आगामी 6 दिसम्बर को अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को पोस्टर विमोचन कर शिविर का प्रचार प्रसार शुरु किया गया। इस मौके पर आयोजक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 6 दिसम्बर को, पोस्टर विमोचन के साथ प्रचार अभियान की हुई शुरुआत

केकड़ी: रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन करते आयोजक संस्थाओं के प्रतिनिधि।