Sunday, December 21, 2025
Homeशिक्षाएनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान, प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प,...

एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान, प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प, क्यारियों की खुदाई कर पौधों को पिलाया पानी

केकड़ी, 20 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिविर की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में सघन सफाई अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने पेड़-पौधों के आसपास उगी खरपतवार की खुदाई (निराई-गुड़ाई) की एवं क्यारियों को व्यवस्थित कर पौधों को पानी पिलाया। छात्र-छात्राओं ने पौधों के उचित रखरखाव का जिम्मा उठाते हुए परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।

प्रकृति व औषधीय पौधों का बताया महत्व: इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी लालचंद साहू ने स्वयंसेवकों को प्रकृति व वन संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें न केवल पेड़ लगाने चाहिए, बल्कि लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं ने विद्यार्थियों को विभिन्न औषधीय पौधों व जड़ी-बूटियों के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारे आसपास मौजूद वनस्पतियां स्वास्थ्य रक्षण में सहायक होती है। बौद्धिक सत्र व श्रमदान के बाद विद्यार्थियों ने मनोरंजन गतिविधियों में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई व पहेलियां पूछकर वातावरण को खुशनुमा बना दिया।

RELATED ARTICLES