Site icon Aditya News Network – Kekri News

एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान, प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प, क्यारियों की खुदाई कर पौधों को पिलाया पानी

केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में शिविर के दौरान पेड़-पौधों की सारसंभाल करती छात्राएं।

केकड़ी, 20 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिविर की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में सघन सफाई अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने पेड़-पौधों के आसपास उगी खरपतवार की खुदाई (निराई-गुड़ाई) की एवं क्यारियों को व्यवस्थित कर पौधों को पानी पिलाया। छात्र-छात्राओं ने पौधों के उचित रखरखाव का जिम्मा उठाते हुए परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया।

प्रकृति व औषधीय पौधों का बताया महत्व: इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी लालचंद साहू ने स्वयंसेवकों को प्रकृति व वन संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हमें न केवल पेड़ लगाने चाहिए, बल्कि लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं ने विद्यार्थियों को विभिन्न औषधीय पौधों व जड़ी-बूटियों के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारे आसपास मौजूद वनस्पतियां स्वास्थ्य रक्षण में सहायक होती है। बौद्धिक सत्र व श्रमदान के बाद विद्यार्थियों ने मनोरंजन गतिविधियों में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई व पहेलियां पूछकर वातावरण को खुशनुमा बना दिया।

Exit mobile version