Saturday, November 15, 2025
Homeशासन प्रशासनमतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान: एसडीएम दीपांशु सांगवान ने किया सघन निरीक्षण, बीएलओ...

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान: एसडीएम दीपांशु सांगवान ने किया सघन निरीक्षण, बीएलओ को दिए निर्वाचकों से विनम्रता बनाए रखने के निर्देश

केकड़ी, 07 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया तथा बीएलओ को आवश्य दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सांगवान ने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के भाग संख्या 123, 106, 107, 108, 109, 110 व 111 के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे मतदाता मैपिंग के कार्य की प्रगति का गहनता से अवलोकन किया।

निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें सभी कार्य: बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सांगवान ने कहा वे घर-घर जाकर निर्वाचकों से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें, कार्य के दौरान सहजता एवं विश्वास का वातावरण प्रदान करें एवं परिगणना प्रपत्र भरते समय निर्वाचकों से संवाद करते हुए व्यवहार में शालीनता व सम्मान का भाव बनाए रखें। उन्होंने सभी आवश्यक कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर संबंधित बीएलओ के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम आदि भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES