Friday, August 1, 2025
Homeशासन प्रशासनमतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण संपन्न, 6 बैच में 300 से अधिक कार्मिकों...

मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण संपन्न, 6 बैच में 300 से अधिक कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

केकड़ी, 31 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (AERO) और चुनाव कार्मिकों का प्रशिक्षण आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के निर्देशों पर आयोजित किया गया था। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम केकड़ी सुभाष चन्द्र हेमानी ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

300 कार्मिक हुए प्रशिक्षित: यह प्रशिक्षण कुल 6 बैचों में दिया गया। जिसमें क्षेत्र के 269 बीएलओ, 31 सुपरवाइजर, 6 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और उनके कार्यालय में नियुक्त चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण को व्यवस्थित रूप से तीन दिनों में बांटा गया: पहले दिन सरवाड़ क्षेत्र, दूसरे दिन केकड़ी क्षेत्र और तीसरे दिन सावर क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन विगत तीन माह में नवनियुक्त बीएलओ और विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी व उनके कार्यालय में नियुक्त चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।

डाउट क्लीयरेंस सत्र और ऑनलाइन मूल्यांकन: प्रशिक्षण प्रभारी राजेंद्र पाराशर एवं सह-प्रभारी अरविंद अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिदिन बैचवार डाउट क्लीयरेंस (शंका समाधान) और रोल प्ले सत्र आयोजित किए गए। इसके साथ ही एक ऑनलाइन प्रश्न पत्र भी लिया गया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला मास्टर ट्रेनर राम प्रकाश शर्मा व केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर्स राजेंद्र पाराशर, अरविन्द अग्रवाल, गुलाब पंवार, योगेश आचार्य, मुकेश सेन, कालूराम सामरिया सहित तकनीकी टीम से सहायक प्रोग्रामर जितेंद्र जैन, तकनीकी सहायक अभिषेक स्वर्णकार व अंकुर मूंदड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वीप के बारे में दी जानकारी: कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, केकड़ी के प्रभारी जयप्रकाश प्रजापत ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रशिक्षण स्थल पर ही प्रशिक्षणार्थियों के अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की गई थी। जयकांत शर्मा ने स्वीप (SVEEP – Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) भागीदारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रहलाद कुमावत, हनुमान कुमावत (पंजीयन व ऑनलाइन व्हाट्सएप जॉइनिंग), महावीर चौधरी, भानु प्रकाश शर्मा (अल्पाहार व भोजन) एवं अनंत पुरोहित, शंकर लाल व देवेंद्र धंधोलिया (सामान्य व्यवस्था) ने विशेष सहयोग किया।

RELATED ARTICLES