Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी जिले के नांदसी में रि—पोलिंग के दौरान मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, 753 में से 518 ने डाला वोट

केकड़ी: मतदान केन्द्र पर कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते पुरूष मतदाता।

केकड़ी, 02 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर लोकसभा क्षेत्र के मसूदा विधानसभा के गांव नांदसी में गुरुवार को एक बूथ पर पुनर्मतदान हुआ। यहां 68.79 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बूथ पर 753 मतदाताओं में से 518 ने वोट डाले। गत 26 अप्रैल को इस बूथ पर 753 में से 395 वोट पडे़ थे। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरु हुई, जो शाम 5 बजे तक चली। पुनर्मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक के. मंजूलक्ष्मी एवं पुलिस चुनाव पर्यवेक्षक डी. नरसिम्हा किशोर ने पुनर्मतदान केंद्र का अवलोकन किया।

केकड़ी: नान्दसी में रि—पोलिंग के दौरान ग्रामीणों को मतदान केन्द्र से हटाते पुलिसकर्मी।

मतदान के दौरान उलझे ग्रामीण दोपहर के समय मतदाता सूची में नाम नहीं होने के बावजूद अन्य लोगों ने मतदान बूथ में घुसने की कोशिश की। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें मतदान केन्द्र के बाहर ही रोक दिया। इसके बाद बहसबाजी शुरु हो गई। समझाइश के बाद युवकों को वहां से हटा दिया गया। दोपहर में अजमेर जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित, अजमेर एसपी देवेन्द्र विश्नोई, केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान, केकड़ी एसपी विनीत कुमार बंसल आदि ने नागोला स्थित कंट्रोल रूम एवं नांदसी स्थित मतदान केन्द्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मतदाता ​रजिस्टर गुम होने से हुई रि—पोलिंग गौरतलब है कि गत 26 अप्रैल को मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर मतदान हुआ था। मतदान कराने के बाद मतदान दल अजमेर में EVM मशीन जमा कराने के लिए लौट रहा था। इसी दौरान टीम से इस बूथ से संबंधित मतदाता रजिस्टर 17-ए गुम हो गया। इसी के चलते निर्वाचन विभाग ने दोबारा मतदान के आदेश जारी किए थे। मतदाता रजिस्टर गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित पोलिंग पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की थी।

सवैतनिक अवकाश, सूखा दिवस घोषित मतदान तिथि गुरुवार 2 मई को मतदान बूथ पर पंजीकृत समस्त कार्यरत एवं कामगार वोटर्स के लिए सवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया गया ​था। इसी के साथ यहां मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र में समाहित क्षेत्रों में सूखा दिवस भी घोषित किया गया था। मतदान के बाद पोलिंग पार्टी निर्वाचन सामग्री जमा करवाने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा अजमेर के लिए रवाना हो गई। निर्वाचन सामग्री के संग्रहण का कार्य माखुपुरा स्थित प्रशासनिक भवन के जिला निर्वाचन कक्ष में किया जाएगा। यहां गुरुवार को रात 9 बजे मतदान दस्तावेजों की संवीक्षा (स्क्रूटनी​​​​​) का कार्य निर्वाचन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा।

Exit mobile version