Site icon Aditya News Network – Kekri News

गोवंश तस्करी का वांछित आरोपी गिरफ्तार, दो साल से चल रहा था फरार

केकड़ी: सरवाड़ पुलिस की गिरफ्त में गोवंश तस्कर।

केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी जगदीश चौधरी ने बताया कि वर्ष 2022 में अम्बेडकर सर्किल सरवाड़ के पास गोवंश से भरे ट्रक को चालक मौके पर छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमे कुल 71 गोवंश मिले। जिसमे 21 बैल, 43 बछड़े व 5 गाय एवं दो मृत बछड़े शामिल है। पुलिस ने गोवंश अधिनियम 1995 एवं पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 11 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

विशेष टीम ने दबोचा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने गोवंश तस्करी के आरोपी लोहा मण्डी आगरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश निवासी इदरीश पुत्र जुम्मा को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी जगदीश प्रसाद चौधरी, एएसआई रामधन, कांस्टेबल राज किरण, कल्याण व गणेश शामिल है।

Exit mobile version