केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के परिवहन व तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश कुमार गुर्जर (25) पुलिस की टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि गुर्जरपुरा थाना भाबरू जिला कोटपुतली-बहरोड़ निवासी महेश भिनाय थाने में 1 जुलाई 2025 को दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था। उस पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अवैध डोडा पोस्त का परिवहन व एस्कॉर्टिंग का आरोप है। पुलिस के अनुसार यह आरोपी इस मामले के बाद भी लगातार अवैध तस्करी में लिप्त था।

प्रोडक्शन वारंट के जरिए किया गिरफ्तार: उसे केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) प्रतापगढ़ द्वारा डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। सराना पुलिस ने केंद्रीय कारागार कोटा से प्रोडक्शन वारंट के जरिए उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी उगमाराम, कॉन्स्टेबल हनुमान, रामनिवास, सुरेश कुमार व दिलीप कुमार शामिल है। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।