केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जलदाय विभाग ने अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए पांच व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पांचों पर राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन काटे जाने के बावजूद उन्हें दोबारा जोड़ने का आरोप है। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध कनेक्शन लेने वालों में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग की टीम ने गत माह सरवाड़ क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में राइजिंग लाइन से जुड़े अवैध कनेक्शनों को चिन्हित कर उन्हें काटने की कार्रवाई की थी।

सरकारी सम्पति को पहुंचाया नुकसान विभाग को सूचना मिली कि पाबंद किए जाने के बावजूद इनमें से नन्दकिशोर जांगिड़, भागचन्द गुर्जर, गोकुल बागरिया, शिवजीराम एवं सांवरलाल बैरवा ने नियमों का उल्लंघन करते हुए चोरी-छिपे इन कनेक्शनों को फिर से जोड़ लिया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पांचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया तथा सरवाड़ थाना पुलिस में सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचांने के आरोप में पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की है।

जलापूर्ति होती है प्रभावित जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि राइजिंग लाइन से इस प्रकार अवैध रूप से पानी लेना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे आम जनता के लिए पानी की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और भविष्य में भी इस तरह के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस ने शुरू की जांच सरवाड़ थाना पुलिस ने जलदाय विभाग सरवाड़ के सहायक अभियंता अक्षय गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच हैड कांस्टेबल कजोड़ मल के जिम्मे की गई है। विभाग के इस कदम से उम्मीद है कि अवैध कनेक्शन लेने वालों पर लगाम लगेगी और क्षेत्र में जल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनी रहेगी। जलदाय विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि वे अवैध कनेक्शनों की जानकारी विभाग को दें ताकि इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।