Site icon Aditya News Network – Kekri News

पानी चोरी की शिकायत पर जलदाय विभाग ने बरती सख्ती, मुख्य पेयजल लाइन से काटे डेढ़ दर्जन अवैध नल कनेक्शन

केकड़ी: नागोला के निकट बिलिया में जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध कनेक्शन काटते जलदाय विभाग के कर्मचारी।

केकड़ी, 9 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जलदाय विभाग ने अवैध नल कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर गुरुवार को नागोला के समीप बड़गांव और बिलिया टंकी को भरने वाली मुख्य पाइपलाइन से डेढ़ दर्जन अवैध कनेक्शन जेसीबी की सहायता से कट कर दिए। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता योगेश कुमार कटारिया के निर्देश पर बड़गांव और बिलिया टंकी को भरने वाली मुख्य पाइप लाइन में कनिष्ठ अभियंता ललित कुमार, सुपरवाइजर हरप्रीत सिंह, धनराज साहु व कर्मचारी बद्रीलाल गुर्जर, प्रेमचंद गोस्वामी, लालाराम बैरवा एवं टीम ने 18 अवैध कनेक्शन काटे। जिससे ग्राम कनेई कलां, बड़गांव, बिलिया एवं रघुनाथपुरा में पेयजल समस्या का समाधान होगा।

टीम का किया विरोध सहायक अभियंता योगेश कुमार कटारिया ने बताया कि बड़गांव और बिलिया टंकी को भरने वाली मुख्य पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन होने के कारण टंकियों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा था। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर जलदाय विभाग एवं ठेकेदार के कार्मिकों ने मुख्य बीसलपुर पेयजल लाइन से 18 अवैध कनेक्शन जेसीबी की मशीन से काट दिए है। इस दौरान कई जगह टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन विभागीय अधिकारियों की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली।

Exit mobile version