केकड़ी, 01 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव के चलते भिनाय, मसूदा व बिजयनगर इलाके की जलापूर्ति दो दिन बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग केकड़ी वृत के अधीक्षण अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 4 जुलाई को सायं 8 बजे से 5 जुलाई को सायं 8 बजे तक 24 घण्टे का शट डाउन लिया जाएगा। इसके चलते भिनाय, मसूदा व बिजयनगर इलाके में दो दिन जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान लीकेज निकालने सहित अन्य मरम्मत कार्य किए जाएंगे।
करना होगा पानी का भंडारण सिंह ने बताया कि शट डाउन के दौरान भिनाय—मसूदा-बिजयनगर प्रोजेक्ट की 900 एमएम के पाइप लाइन में विभिन्न स्थानों पर लीकेज निकालने व एयर वॉल एवं पाइप लाइन का मरम्मत कार्य सम्पादित किया जाएगा। इसके लिए 4 जुलाई को सायं 8 बजे से 5 जुलाई को सायं 8 बजे तक इन क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। शटडाउन अवधि के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के निवासी आवश्यक जरूरत के हिसाब से पानी का भंडारण कर लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।