Friday, April 25, 2025
Homeक्राइम न्यूजभ्रष्टाचार का जाल: एसई के पुत्र की खान पर पहुंची एसीबी की...

भ्रष्टाचार का जाल: एसई के पुत्र की खान पर पहुंची एसीबी की टीम, आय से अधिक संपत्ति के मामले में खंगाले दस्तावेज, मचा हड़कंप

केकड़ी, 20 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) अशोक जांगिड़ के खिलाफ रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस छापेमारी में केकड़ी क्षेत्र के सरवाड़ स्थित उनके पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम पर संचालित लक्ष्मीपुरा की माइंस भी शामिल है। टीम ने यहां दस्तावेज खंगाले तथा आवश्यक जांच पड़ताल की। SE के पुत्र की माइंस पर छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिले महत्वपूर्ण सबूत ACB की टीम खनिज विभाग और उप पंजीयक कार्यालय से इस माइंस से जुड़े रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। फिलहाल जांच जारी है और ACB द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान ACB को क्रेशर, पोकलेन मशीन और अन्य भारी मशीनरी खरीदने तथा खनन कार्य संचालन में करोड़ों रुपए खर्च करने के महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं।

क्या है मामला ACB को गोपनीय सूचना मिली थी कि बांसवाड़ा में तैनात SE अशोक जांगिड़ ने सरकारी सेवा में आने के बाद 11.50 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जो उनकी वैध आय से 161 प्रतिशत अधिक है। ACB की टीमें रविवार को अलसुबह ही जयपुर सहित प्रदेश के छह जिलों में स्थित अशोक जांगिड़ के ठिकानों पर एक साथ पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। SE अशोक जांगिड़ के जयपुर शहर, पावटा (कोटपूतली), मौजमाबाद (जयपुर), उदयपुर, झाड़ोल, जावद, अजमेर, मालपुरा (टोंक) के विभिन्न परिसरों के साथ-साथ PHED कार्यालयों और उप पंजीयक कार्यालयों में भी तलाशी ली गई है।

250 कर्मचारियों की है टीम इस बड़ी कार्रवाई में 250 से अधिक ACB अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं। तलाशी के दौरान उनके घर से बड़ी संख्या में जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए हैं, इसमें खुद के नाम 19, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3, बेटे निखिल जांगिड़ के नाम 32 प्रॉपर्टी शामिल हैं। ये प्रॉपर्टी जयपुर शहर, पावटा (कोटपूतली), श्रीमाधोपुर (सीकर), मौजमाबाद (जयपुर), उदयपुर, सरवाड़ (अजमेर), मालपुरा (टोंक), श्रीमोहनगढ़ (जैसलमेर) में हैं। जांगिड़ और उनके परिवार के नाम से 22 बैंक खाते हैं। इनमें 21 लाख रुपए मिले हैं। बेटे और बेटी की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा में करीब 30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

RELATED ARTICLES