केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की ओर से बुधवार को केकड़ी में नव पदस्थापित अपर जिला न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा एवं जयमाला पानीगर का अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता एवं उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी सहित बार के पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे। शुरुआत में बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा, उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव व सचिव लेंसी झंवर सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश वर्मा व पानीगर का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। वक्ताओं ने कहा कि बार व बैंच के मध्य आपसी रिश्ते सौहार्दपूर्ण बनाए रखने पर ही त्वरित न्याय की अवधारणा साकार होती है।

ये रहे मौजूद इस दौरान एडवोकेट मनोज आहूजा व निर्मल चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़, राजकीय अभिभाषक परवेज नकवी, अधिवक्ता बिशन सिंह राजावत, हेमंत जैन, शैलेंद्र सिंह राठौड़, नवल किशोर पारीक, आशुतोष शर्मा, अर्जुन सिंह शक्तावत, सीताराम कुमावत, गजराज सिंह कानावत, शिवप्रताप सिंह राठौड़, नितिन जोशी, गजेंद्र पाराशर, दशरथ सिंह कान्दलोत, योगेंद्र सिंह, दिनेश पारीक, भारती पोपटानी, सुनील शर्मा, भेरूसिंह राठौड़, रवि शर्मा, पवन सिंह भाटी सहित कई वकील मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।