Site icon Aditya News Network – Kekri News

ग्रीष्म ऋतु का स्वागत: एम.एल.डी. इंटरनेशनल में ‘समर फिस्टा’ का रंगारंग आयोजन, नन्हें बच्चों ने मोहा मन

केकड़ी: एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित समर फिस्टा में भाग लेते बच्चे।

केकड़ी, 6 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को ग्रीष्म ऋतु के आगमन का जश्न ‘समर फिस्टा’ के रूप में धूमधाम से मनाया गया। संस्थान सचिव चन्द्र प्रकाश दुबे, टी.टी. कॉलेज के प्रधानाचार्य रामलाल वर्मा व प्राचार्य ब्रह्मानंद शर्मा के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रधानाचार्या संगीता कुमावत ने अतिथियों का स्वागत किया। ‘समर फिस्टा’ में प्राइमरी सेक्शन के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही।

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां इस दौरान नन्हे-मुन्नों ने आम, सेब, तरबूज जैसे फलों का रूप धरकर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सुनीता पारीक और दक्षता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एल.के.जी. की विष्णुप्रिया ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि समृद्धि पारीक और अथर्व शर्मा क्रमशः द्वितीय और तृतीय रहे। ग्रुप-बी में कार्तिक चौहान विजेता बने। अतिथियों ने बच्चों को फ्रूट सैलेड वितरित कर उनकी प्रतिभा को सराहा।

रचनात्मकता का दिया परिचय सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। उन्होंने कागज और क्ले से ग्रीष्मकालीन फलों और सामग्रियों के सुंदर मॉडल बनाए। ज्योति साहू और निकिता पारीक ने इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। ग्रुप-ए में कार्तिक वर्मा, रुद्राक्ष जेतवाल और अविका दुबे ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए, वहीं ग्रुप-बी में रशनी रॉय, माही शर्मा, ट्विंकल साहू और गुनांश विजयवर्गीय विजेता रहे।

विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न खेलों और नृत्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समापन पर सभी बच्चों को जूस वितरित किया गया। दुबे ने संबोधन में बच्चों के उत्साह और कार्यक्रम की सफलता की प्रशंसा की। प्रधानाचार्या संगीता कुमावत ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सोनाली राठी व अतुल राठी ने किया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी रामराज कुम्हार व प्रगति जोशी ने निभाई।

Exit mobile version