Site icon Aditya News Network – Kekri News

सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्र की हुई शुरुआत, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले- किसान कल्याण के लिए समर्पित है सरकार

केकड़ी: सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्र का शुभारंभ करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 26 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा किसान हित में लिए गए निर्णयों से किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिली है। वे बुधवार को यहां जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि व किसान कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित है। किसान खेती की आत्मा है, जीवनदाता-अन्नदाता है, विकसित भारत के लिए समृद्ध खेती ही सरकार का प्रमुख लक्ष्य है।

पहले दिन 40 क्विंटल गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक डॉ. छगनलाल ने बताया कि 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से पहले दिन 40 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। खरीद के तुरंत बाद किसान को गेहूं की ​राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जो संभवतया गुरुवार सुबह तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। यह प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है और किसान ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र या आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

ऑनलाइन है खरीद प्रक्रिया डॉ. छगनलाल ने बताया कि खरीद प्रक्रिया ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम के तहत ऑनलाइन है। किसानों को उनकी उपज का भुगतान बेचने के 48 घंटे के भीतर सीधे बैंक खाते में किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वर्ष बंपर उत्पादन होने के साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूं का अच्छा दाम दिया जा रहा है, जो कि वर्तमान भाव से अधिक है। इस मौके पर मं​डी सचिव नीरज बिष्ट, व्यापारिक एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल, क्वालिटी इंस्पेक्टर तरूण सांखला, भुगतान प्रभारी विकास पुरी सहित कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version