केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने डंपर चोरी की कोशिश करने तथा दो डंपर से बैटरी चुराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान चोरी में इस्तेमाल हुई एक कार भी जब्त कर ली है। सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि जगपुरा थाना सरवाड़ निवासी रामलाल धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका एक व मनोज कुमावत का एक डंपर जो कादेड़ा में एक पेट्रोल पंप पर खड़ा थे उनकी बैटरी चोरी हो गई है।
पुलिस ने बारीकी से की जांच: चोरों ने डंपर की जीपीएस व वायरिंग काटकर डंपरों को भी चोरी करने की कोशिश की। लेकिन वे उसमे सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तथा तकनीकी सहायता व बारीकी से जांच करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ी। आखिरकार पुलिस ने सावर निवासी निसार मोहम्मद एवं पिपलिया मंडी जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) निवासी तैयब हुसैन को गिरफ्तार कर लिया।
दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण: पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई दो बैटरियां भी बरामद कर ली है। इसी के साथ पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार निसार के खिलाफ सावर, झालावाड़, आगर (मध्यप्रदेश) व मसूदा तथा तैयब के खिलाफ पिपलिया मण्डी (मध्यप्रदेश) में गोवंश अधिनियम व पशु क्रुरता निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
इनकी रही प्रभावी भूमिका: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, एएसआई प्रभुलाल, हैड कांस्टेबल सम्पतराज, कांस्टेबल लालाराम, जीतराम, विजय सिंह, कन्हैयालाल व मनीष ने प्रभावी भूमिका निभाई है।

