Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजकीमती सामान हाथ नहीं लगने पर ताबड़तोड़ तोड़े सात घरों के कुंदे,...

कीमती सामान हाथ नहीं लगने पर ताबड़तोड़ तोड़े सात घरों के कुंदे, जाग होने पर अंधेरे का फायदा उठाकर रफूचक्कर हुए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत

केकड़ी, 01 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के नागोला कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने कीमती सामान की चाह में एक के बाद एक 7 घरों के दरवाजे के कुंदे तोड़कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोर किसी भी घर से कीमती सामान ले जाने में विफल रहे। घटना का पता चलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। सूचना पर भिनाय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने हेमराज रेबारी, मीरा देवी रेबारी, हनुमान रेबारी, गेवर रेबारी, प्रहलाद साहू, पवन वैष्णव व कालूराम जाट के घरों में जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे उन कमरों के बाहर अज्ञात चोरों ने कुंदी लगा दी तथा दूसरे कमरों के कुंदों को कटर से काटकर चोरी का प्रयास किया। चोरों की गतिविधियां एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

केकड़ी: नागोला में अज्ञात चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान।

नाकाम रहे चोर चोरों ने कालूराम जाट के घर से कपड़ों से भरा बक्सा चोरी कर लिया, बक्से में लगभग 15 हजार रुपए के कपड़े भरे हुए थे। इसी प्रकार शंकर रेबारी के घर में जाग होने पर चोर शोर शराबा सुनकर भाग छूटे। ग्रामीणों ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन रोड लाइट नहीं होने से चोर अंधेरे का फायदा उठाकर रफूचक्कर होने में कामयाब रहे। इसी प्रकार चोरों ने राकेश वैष्णव के मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमे भी विफल रहे।

RELATED ARTICLES