केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना क्षेत्र के कादेड़ा कस्बे में शाहपुरा मार्ग पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सांपला निवासी दीपक कुमार (21) पुत्र कैलाश चंद्र रेगर के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक कादेड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार (22) पुत्र द्वारका रेगर का केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक कार में शाहपुरा से कादेड़ा आ रहे थे।

निजी वाहनों से पहुंचाया अस्पताल: कादेड़ा से शाहपुरा मार्ग पर उनकी कार गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। सुबह की सैर पर निकले लोगों ने सबसे पहले इस घटना को देखा। उन्होंने तुरंत कादेड़ा के लोगों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कस्बे के लोग मौके पर पहुंचे और अपने निजी वाहनों से दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया तथा सुरेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद केकड़ी के लिए रैफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश मीणा मय पुलिस जाब्ता कादेड़ा अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया।

परिजन को सौंपा शव: पुलिस ने पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक दीपक के पिता कैलाश चंद्र रेगर राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं तथा मसूदा थाना पुलिस में पोस्टेड है। वे पूर्व में केकड़ी सिटी थाना पुलिस में भी कार्यरत रह चुके हैं। घायल युवक सुरेंद्र की शादी दस दिन पहले ही हुई है तथा वह मृतक दीपक की बुआ का लड़का है। घटना का पता चलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
