Site icon Aditya News Network – Kekri News

फूड प्वाइजनिंग से पूरा परिवार अचेत, बुजुर्ग महिला की मौत, सात अन्य का उपचार जारी, पुलिस ने शुरु की जांच

केकड़ी: फूड प्वाइजनिंग से अचेत बालक का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

केकड़ी, 10 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां भट्टा कॉलोनी में फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार के सभी सदस्य अचेत हो गए। आस पड़ोस के लोगों ने परिवार के सदस्यों को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक महिला मौत हो गई। परिवार के सात अन्य सदस्यों का उपचार जारी है। सभी की हालत स्टेबल बताई जा रही है। घटना पता चलते ही भट्टा कॉलोनी इलाके में हडकंप मच गया।

रात को खाई चंवले की सब्जी व रोटी प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्टा कॉलोनी में रहने वाले शराफत के परिवार के सदस्यों ने बीती रात को खाने में चंवले की सब्जी व रोटी का सेवन किया था। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए। सुबह लगभग 10 बजे परिवार की एक महिला रहमत बेगम को होश आया। उसने उठकर देखा तो परिवार के 8 सदस्य घर में इधर उधर पड़े हुए थे तथा उनके आसपास उल्टी व दस्त हो रखी थी। एकबारगी महिला को कुछ समझ नहीं आया।

केकड़ी: परिवार के सदस्यों से पूछताछ करते सिटी थानाधिकारी धोलाराम।

अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी महिला ने जैसे तैसे टेम्पो चालक को फोन कर अपने घर बुलाया। एक साथ इतने जनों की तबियत खराब होने का पता चलते ही मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों को टैंपो में भरकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर सिटी थानाधिकारी धोलाराम मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। घटना का पता चलने पर अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।

ये हुए अचेत चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार रईसा बेगम (70) पत्नी बशीर मोहहमद की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं समाचार लिखे जाने तक शराफत (45) पुत्र बशीर मोहम्मद 45, निजाम (42) बशीर मोहम्मद, दिलशाद (19) पुत्री शराफत अली, तबरेज (13) पुत्र शराफत अली, सिमरन (15) पुत्री निजामुद्दीन, सायबा (15) पुत्री शराफत अली व साहिल (13) पुत्र निजामुद्दीन का अस्पताल में उपचार जारी है।

Exit mobile version