Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिपुष्कर से लाऐंगे पवित्र जल, हरियाली अमावस्या के दिन करेंगे अभिषेक, जयकारों...

पुष्कर से लाऐंगे पवित्र जल, हरियाली अमावस्या के दिन करेंगे अभिषेक, जयकारों के साथ रवाना हुए कावड़ यात्री

केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर मार्ग पर खारी नदी के तट पर स्थित झरनेश्वर महादेव का 4 अगस्त हरियाली अमावस्या के दिन पुष्कर के पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा। कावड़ में जल लाने के लिए सदारा के ग्रामीणों का एक दल गुरुवार को पुष्कर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना के बाद कावड़ यात्रियों को विदाई दी गई।

झरनेश्वर महादेव का करेंगे अभिषेक यात्रा संयोजक कुशल जैन ने बताया कि 101 कावड़ यात्रियों का यह दल शुक्रवार को सुबह पुष्कर से रवाना होगा, जो 4 अगस्त 2024 को हरियाली अमावस्या के दिन वापस खारी नदी, सदारा पहुंचेगा। यहां कावड़िए झरनेश्वर महादेव मंदिर में पुष्कर के पवित्र जल से जलाभिषेक करेंगे। इस मौके पर पुजारी हीरानाथ, एडवोकेट रामसिंह राठौड़, सुमित वैष्णव, आसीफ मोहम्मद बागवान, पप्पू कहार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES