Wednesday, March 12, 2025
Homeसमाजहर्षोल्लास के साथ मनाएंगे गोरक्षक वीर तेजाजी महाराज की जयंती, लगाएंगे 500...

हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे गोरक्षक वीर तेजाजी महाराज की जयंती, लगाएंगे 500 किलो खीर का भोग, शोभायात्रा व वाहन रैली में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

केकड़ी, 08 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जाट समाज के तत्वावधान में माघ शुक्ल चौदस 11 फरवरी 2025 को गोरक्षक सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की 952वीं जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर अजमेर रोड स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर में जाट समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तथा समाज के लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

यह रहेगा कार्यक्रम आयोजन के तहत सुबह 10 बजे जयपुर रोड स्थित वीर तेजाजी सर्किल से विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली जाएगी। जो जूनिया गेट, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट, भैरू गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैंड होते हुए अजमेर रोड स्थित तेजाजी मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा में तेजाजी महाराज की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी, साथ ही समाज के लोग धर्म ध्वजा लेकर शोभायात्रा में शामिल होंगे।

शामिल होगी अलगोजा पार्टियां शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण के रूप में अलगोजा मंडलियां भी शामिल होगी, जो तेजाजी महाराजा के लोक गीत प्रस्तुत करेगी। शोभायात्रा के बाद अपरान्ह 12.15 बजे तेजाजी महाराज के मंदिर में 500 किलो खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव के मौके पर जयपुर रोड स्थित वीर तेजा सर्किल व अजमेर रोड स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर में आकर्षक सजावट की जाएगी तथा तेजाजी महाराज के मंदिर में रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जाट समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES