Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिऐतिहासिक सौगात पर मुख्यमंत्री का जताएंगे आभार, विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व...

ऐतिहासिक सौगात पर मुख्यमंत्री का जताएंगे आभार, विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में जयपुर जाएंगे सैंकड़ो कार्यकर्ता

केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन से ठीक छह दिन पहले नसीराबाद देवली फोरलेन के लिए 650 करोड़ रुपए की राशि मंजूर होने से केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उत्साहित है। क्षेत्र के विकास के दृष्टिकोण से यह अवसर केकड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला होने वाला है। इस बड़ी सौगात के लिए गुरुवार को केकड़ी के सैंकड़ो कार्यकर्ता विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में जयपुर जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताएंगे। भाजपा पदाधिकारियों ने जयपुर कूच को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है।

जनता का मिला भरपूर आशीर्वाद विधायक शत्रुघन गौतम ने बताया कि मैने विधानसभा चुनावों में नामांकन के समय घोषणा की थी कि अगर क्षेत्र की जनता मुझे जिताकर विधानसभा भेजती है, तो मैं केकडी-देवली-नसीराबाद सड़क के फोरलेन होने की घोषणा तक चप्पल-जूते नहीं पहनूंगा। जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैने चुनाव परिणाम के दिन (3 दिसम्बर 2023) ही चप्पल-जूतों का त्याग कर दिया।

लाखों लोगों को जोड़ती है यह सड़क विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बताया कि यह कोई सामान्य सड़क नहीं है। यह सड़क बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, ब्यावर, नागौर और अजमेर के लोगों को अगर कोटा, एमपी औऱ उत्तर प्रदेश से जोड़ती है। लाखों लोग इस सड़क का उपयोग करते हैं। यह 96 किलोमीटर की सड़क है, इसके करीब 50 किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनो ओर पाइपलाइन बिछी हुई है। इस सड़क को फोरलेन करना कोई सामान्य काम नहीं है। लेकिन वित्त मंत्री ने क्षेत्र की जनता की मांग पूरी कर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

संकल्प से सिद्धि: विधायक शत्रुघ्न गौतम की दृढ़ इच्छाशक्ति से केकड़ी को मिली ऐतिहासिक सौगात, नसीराबाद—सरवाड़—केकड़ी—देवली फोरलेन के लिए मंजूर हुए 650 करोड़ रुपए

RELATED ARTICLES