केकड़ी, 2 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने महिला के साथ मारपीट कर सोने का मांदलिया छीनने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि घटियाली निवासी जस्सू पत्नी सांवरलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 30 जून को अपरान्ह पश्चात 4 बजे अपनी बेटी के साथ गणेशपुरा रास्ते पर स्थित खेत पर बने अपने घर के बाहर चाय पी रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और पानी पिलाने के लिए कहा। पानी पीने के बाद दोनों बदमाशों ने जस्सू से मारपीट शुरू कर दी और उनके गले में पहना सोने का मांदलिया छीनकर फरार हो गए।
चलाया सघन तलाशी अभियान: घटना की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने मय पुलिस जाब्ता ग्रामीणों की मदद से अलग-अलग रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम और ग्रामीणों ने घटनास्थल से निकलने वाले कच्चे रास्तों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति रिजवान खान को ग्रामीणों की मदद से हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ के बाद आंवा थाना दूनी जिला टोंक निवासी रिजवान खान (23) पुत्र नसरुद्दीन को घटना में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आगे की जांच और गहन पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ दूनी थाने में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है।