Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजकरंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आटा चक्की चलाते...

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आटा चक्की चलाते समय हुआ हादसा

केकड़ी, 28 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना क्षेत्र के सोहनपुरा गांव में रविवार को घरेलू आटा चक्की चलाते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहनपुरा निवासी सीता देवी धाकड़ (40) पत्नी शंकर धाकड़ सुबह अपने घर में आटा चक्की चला रही थी। इसी दौरान वह अचानक चक्की से फैले करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही अचेत हो गई। परिजनों ने तुरंत सीता देवी को गंभीर अवस्था में केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। जरूरी पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES