केकड़ी, 8 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के खवास गांव में खेत पर पैदल जा रही महिला को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खवास निवासी मैना पत्नी शंकर खटीक बुधवार को अपने खेत पर पैदल जा रही थी। इसी दौरान जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर पीछे की तरफ से तेज गति से आई कार ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

उपचार के दौरान हुई मौत महिला को घायल अवस्था में निजी वाहन की मदद से केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल सम्पतराज मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।