Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजमहिला ने शादी कर जेवर हड़पे, पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का...

महिला ने शादी कर जेवर हड़पे, पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा

केकड़ी, 27 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सरवाड़ निवासी गणेशलाल पुत्र कजोडमल प्रजापत ने बताया कि उसके बेटे दीपक कुमार का विवाह पायल पुत्री रामलाल प्रजापत निवासी न्यू चन्द्रशेखर आजाद नगर भीलवाड़ा के साथ 19 नवम्बर 2019 को हुआ था।

जेवर लौटाने से किया मना शादी के समय समधी रामलाल पुत्र रामकिशन प्रजापत को पुत्रवधु के जेवरात आदि दिए थे। पुत्रवधु पायल विवाह के एक माह बाद अपने सभी सामान कपड़े इत्यादि लेकर सरवाड़ से चली गई। जब उसे वापस बुलाना चाहा तो रामलाल ने डेढ़ लाख रुपए व तलाक की मांग की तथा जेवरात लौटाने से मना कर दिया।

RELATED ARTICLES