केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को निशाना बनाकर उससे सोने के मांदलिए लूटने का असफल प्रयास किया। घटना पुराने कोटा रोड के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना कोटा रोड निवासी सीमा माली पत्नी रामनिवास माली सड़क पर जा रही थी तभी दो अज्ञात बाइक सवार उसके पास आकर रुके और रास्ता पूछने का बहाना किया।

मौके से हुए फरार इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने अचानक महिला के गले से सोने के मांदलिए छीनने की कोशिश की। हालांकि महिला ने सतर्कता दिखाते हुए अपने मांदलियों को कसकर पकड़ लिया, जिससे बदमाश अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके। महिला द्वारा प्रतिरोध करने पर बदमाश घबरा गए और अपनी बाइक से मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं महिला की बहादुरी और सजगता से एक बड़ी वारदात टल गई।
