Thursday, August 28, 2025
Homeक्राइम न्यूजजमीनी विवाद में महिलाओं के साथ मारपीट, पुलिस ने पांच आरोपियों को...

जमीनी विवाद में महिलाओं के साथ मारपीट, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा, लाठियां बरामद

केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने जमीनी विवाद में लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने के मामले में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से मारपीट में इस्तेमाल की गई लाठियां भी बरामद की है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि एकलसिंहा निवासी सुरेन्द्र जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 10 अगस्त 2025 को उनके परिवार के सदस्य भाभी किरण, बहन रेखा व सुमन अपने खेत में चारा काट रहे थे। तभी कुछ आरोपी एक राय होकर आए और उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अन्यत्र भागने की फिराक में थे आरोपी: आरोपियों की धरपकड़ के लिए गठित विशेष टीम ने कड़ी निगरानी रखी तथा मुखबिर की सूचना पर एकलसिंहा निवासी पप्पू जाट, रामधन जाट, नाथू जाट, छोटू जाट व सांवरलाल जाट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद ये सभी पुलिस के डर से अपने रिश्तेदारों के यहां छिप कर रह रहे थे तथा मौका मिलते ही अन्यत्र भागने की फिराक में थे।

जब्त की लाठियां: पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त दो लाठियां जब्त की है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, हैड कांस्टेबल नंदलाल, कांस्टेबल अजय कुमार, ओमसिंह व चालक नरेन्द्र शामिल है।

RELATED ARTICLES