Site icon Aditya News Network – Kekri News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा, मेहंदी और निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेती छात्राएं।

केकड़ी, 08 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेहंदी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. नीता चौहान ने महिला दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है और उनके अधिकारों का सम्मान करना सबका कर्तव्य है। कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों को विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन और वीडियो अपलोड की प्रक्रिया समझाई।

ये रहे वि​जेता मेहंदी प्रतियोगिता में सरिता कुमावत ने प्रथम, अंजलि साहू ने द्वितीय और कोमल महावत एवं तबस्सुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘महिला सशक्तिकरण और समाज में उनका योगदान’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कमलेश प्रजापत प्रथम, तबस्सुम द्वितीय और दानिश अली एवं मंजू बैरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में डॉ. रजनी, डॉ. कोमल सोनी, माया पारीक, हर्षा लालवानी और मंजू पिलानिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Exit mobile version