केकड़ी, 02 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन महिला मण्डल के तत्वावधान में अजमेर रोड स्थित शिवम होटल मे लहरिया महोत्सव मनाया गया। अध्यक्ष सीमा शाह ने बताया कि शुरुआत में सभी सदस्याओं का तिलक व फ्रेंडशिप बैंड देकर स्वागत किया गया। मंगलाचरण के बाद म्यूजिकल पासिंग वॉल फेको गेम खिलाया गया। जिसमे अमिता गंगवाल ने प्रथम व स्वीटी गंगवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गेम्स में लिया भाग अरली टू में वन्दना पाण्ड्या व तारादेवी गंगवाल विजेता रही। लक्की ड्रा में कविता गंगवाल एवं सरप्राइज गेम में मंजू बज व सुनीता कासलीवाल विजेता रही। हाऊजी गेम में फस्ट हाऊस मीना छाबड़ा, द्वितीय हाऊस सुमन सोगानी व तृतीय हाऊस वन्दना पाण्ड्या ने प्राप्त किया। संचालन सुनीता पाटनी ने किया।
विजेता को पहनाया ताज विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर मीनाक्षी सेठी को सावन की रानी चुना गया। मण्डल के पदाधिकारियों ने सेठी को तिलक लगाया तथा ताज पहनाकर सम्मानित किया। आयोजन में नीता कटारिया, किरण गंगवाल, सुनीता पाटनी, शालिनी सेठी, मधु कासलीवाल, करिश्मा बडजात्या, नीलिमा शाह, कल्पना बज, मंजू जैन अजगरा, नीलिमा शाह सहित अन्य ने सहयोग किया।