Site icon Aditya News Network – Kekri News

लहरिया पहन इठलाई महिलाएं, भजनों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी: सिंजारा पर्व मनाती माहेश्वरी प्रगति महिला मण्डल की सदस्याएं।

केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री माहेश्वरी प्रगति मण्डल के तत्वावधान में गुरुवार को जयपुर रोड स्थित प्रगति मण्डल संस्था भवन में सिंजारा पर्व मनाया गया। इस मौके पर सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। माहेश्वरी प्रगति महिला मंडल की सदस्याओं ने लहरिए की पोशाक में आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर माहेश्वरी प्रगति मंडल के सरक्षक बाबूलाल बजाज, प्रगति मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, सदस्य शिवप्रसाद मांगधना, रमेश मांगधना, चांदकरण राठी, दिनेश राठी, मुकेश राठी, रुपनारायण राठी, आनंद सोमानी, महेश छापरवाल, शैलेष झंवर, पुनीत बजाज, रोहित राठी, हर्ष राठी, हरि सोमानी, अभिषेक राठी, मनोज बाहेती, राकेश लोगड़ सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version